10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की योजनाओं की डीसी ने की विस्तृत समीक्षा

आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाने और सेविका-सहायिका नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश

साहिबगंज

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने निर्देश दिया कि सभी केंद्र निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कर विभाग को हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के आवश्यक निर्देश भी दिये गये. डीसी ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर ऐप, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्यादान योजना सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन एवं सेवा वितरण से संबंधित सभी बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर लाभ मिल सके. कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, अत्याचार अनुदान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, बिरसा मुंडा आवास, जाहेरस्थान एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस, मांझी थान, शहीद ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, एमपीसी तथा पीएमएजीजीवाई योजनाओं की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, कार्यपालक अभियंता प्रमोद आनंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel