बरहरवा. प्रखंड की कोटालपोखर पंचायत के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक निसात आलम को पेयजल की समस्या से अवगत करवाया था. जिसके बाद गुरुवार को विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ पीएचईडी विभाग के जुनियर इंजीनियर उमेश मंडल मौजूद रहे. उन्होंने कोटलपोखर पंचायत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चापाकल एवं जलमीनार का निरीक्षण किया. जेइ उमेश मंडल को सभी खराब चापाकल को यथाशीघ्र मरम्मत करवाकर पेयजल बहाल करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान मुखिया सेरोफिना हेम्ब्रम को खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करवा कर पेयजल बहाल कराने को कहा. इसके अलावे उन्होंने बड़ा सोनाकर पंचायत के निमजोल एवं सीउली डांगा ग्राम में भी खराब पड़े चापाकल एवं जलमीनार का जायजा लिया तथा विभागीय पदाधिकारी को यथाशीघ्र मरम्मती करवाकर पेयजल बहाल कराने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया सेरोफिना हेंब्रम, उप मुखिया पति बिनोद भगत, विकास कुमार सिंह, रणजीत भंडारी, समीम मंसूरी, बिनोद घोष, मदन पाण्डेय, सगीर मंसूरी, नूर अंसारी,अब्दुर रज़्ज़ाक, हबीबुर रहमान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है