मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुतहा मौजा स्थित स्टार इंडिया खदान के पास हो रहे अवैध खनन की सूचना पर रविवार की अहले सुबह खनन टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने मौके पर छापेमारी कर दो पोकलेन और दो हाइवा जब्त किया. इस दौरान अवैध खनन में लगे अन्य वाहन व श्रमिक कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. इस संयुक्त कार्रवाई में साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन आइंद, मंडरो बीडीओ-सह-सीओ मेघनाथ उरांव, खनन इंस्पेक्टर राजेश कुमार और मिर्जाचौकी थाना पुलिस बल शामिल थे. सदर एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी आधार पर छापेमारी की गयी. जब्त किये गये चार वाहनों को मिर्जाचौकी पुलिस को सौंप दिया. बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है. लोग खनन विभाग की सक्रियता की चर्चा कर रहे हैं. चार नंबर स्थित क्रशर मशीन पर भी कार्रवाई
इसी दिन टास्क फोर्स की टीम ने मिर्जाचौकी चार नंबर स्थित चौरसिया स्टोन वर्कर्स क्रशर मशीन को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. टीम ने बताया कि कार्रवाई हाइकोर्ट के निर्देश पर की गयी है. संबंधित केस वर्षों से अदालत में लंबित था. संचालक की हार के बाद न्यायालय के आदेश के अनुरूप मशीन को ध्वस्त किया गया. खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई को अवैध खनन और गैरकानूनी पत्थर कारोबार पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

