साहिबगंज. सदर अस्पताल के वेयर हाउस में आयोजित 21 दिवसीय ट्रेनिंग का समापन गुरुवार को हुआ, ट्रेनिंग की अध्यक्षता तालझारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रंजन कुमार व ए ग्रेड एएनएम डोली झा ने की. ट्रेनिंग के अंतिम दिन सदर अस्पताल के डीएस डॉ देवेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में प्रसव के लिए आये महिलाओं व बच्चों का जान बचाना, सही टाइम पर दवाइयां देना यह सब हम लोगों की पहली प्राथमिकता है. प्रशिक्षण में अजमातून निशा, सुनीता रानी, ममता कुमारी, रेणुका टुडू, प्रियंका मरांडी, अनु एंजेल मुर्मू, अनिता कुमारी, दीप्ति सोनाली मुर्मू आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

