प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में एसएमएई/आत्मा योजना अंतर्गत एकदिवसीय कृषक गोष्ठी सह रबी कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर सहित अन्य उपस्थित रहे. डीपीइओ अरुण कुमार भोक्ता और उप परियोजना निर्देशक आत्मा मंटू कुमार ने किसानों को रबी फसल से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. मंटू कुमार ने बीज उपचार और दलहन व तेलहन में सल्फर प्रयोग पर जोर दिया. अरुण भोक्ता ने बीज विनिमय एवं वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, झारखण्ड मिलेट मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान, लीफ कलर चार्ट, मिट्टी जांच और बीज परीक्षण जैसी योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने किसानों को पारंपरिक कृषि के साथ उन्नत और व्यवसायिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में कृषि पदाधिकारी चंदन सरकार, बीटीएम आत्मा अनवारूल अंसारी, जेएसएलपीएस बीपीएम फैज आलम, एटीएम प्रतिभा कच्छप, हिमांशु शेखर, कृषक मित्र सुरेन्द्र चौधरी, हरेंद्र कुमार, भवसिंधु साह सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

