12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को रबी खेती में तकनीक व योजनाओं की दी जानकारी

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में एसएमएई/आत्मा योजना के तहत एकदिवसीय कृषक गोष्ठी एवं रबी कार्यशाला आयोजित हुई। सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, अन्य अधिकारी व किसानों ने हिस्सा लिया। डीपीइओ अरुण कुमार भोक्ता और उप परियोजना निर्देशक मंटू कुमार ने रबी फसल की तकनीकी जानकारी दी, जिसमें बीज उपचार, सल्फर के उपयोग, बीज विनिमय योजना, कृषि ऋण माफी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसे योजनाओं पर चर्चा हुई। बीडीओ ने पारंपरिक के साथ उन्नत कृषि अपनाने का आग्रह किया। कार्यशाला में कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, जेएसएलपीएस बीपीएम, एटीएम, कृषक मित्र सहित कई लोग मौजूद थे।

प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में एसएमएई/आत्मा योजना अंतर्गत एकदिवसीय कृषक गोष्ठी सह रबी कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर सहित अन्य उपस्थित रहे. डीपीइओ अरुण कुमार भोक्ता और उप परियोजना निर्देशक आत्मा मंटू कुमार ने किसानों को रबी फसल से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. मंटू कुमार ने बीज उपचार और दलहन व तेलहन में सल्फर प्रयोग पर जोर दिया. अरुण भोक्ता ने बीज विनिमय एवं वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, झारखण्ड मिलेट मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान, लीफ कलर चार्ट, मिट्टी जांच और बीज परीक्षण जैसी योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने किसानों को पारंपरिक कृषि के साथ उन्नत और व्यवसायिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में कृषि पदाधिकारी चंदन सरकार, बीटीएम आत्मा अनवारूल अंसारी, जेएसएलपीएस बीपीएम फैज आलम, एटीएम प्रतिभा कच्छप, हिमांशु शेखर, कृषक मित्र सुरेन्द्र चौधरी, हरेंद्र कुमार, भवसिंधु साह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel