साहिबगंज. सिविल सर्जन सभागार साहिबगंज में बुधवार को पहाड़िया जनजातीय समुदाय के प्रमुखों, प्रधानों और सम्मानित नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. इन कार्यक्रमों के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, प्रोत्साहन राशि तथा विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और गैर-संचारी रोग कार्यक्रमों के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और ममता वाहन योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है. बैठक में उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, नशामुक्त जीवन और स्वस्थ जीवनशैली की महत्ता के बारे में बताया गया. नियमित व्यायाम, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता और समय पर स्वास्थ्य जांच जैसे उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया. सिविल सर्जन ने यह आश्वासन भी दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव सुविधा और सहायता पहाड़िया जनजातीय समुदाय तक पहुंचायी जायेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे. समुदाय के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि इन योजनाओं का लाभ पहाड़िया जनजातीय समुदाय के प्रत्येक परिवार तक पहुंच सकेगा. इस अवसर पर मौजूद हीरालाल पहाड़िया, राजा मालतो, चांदी पहाड़िन, मंगली पहाड़िन, डोमचो पहाड़िन, जावा पहाड़िया, मंगरो पहाड़िन, बंगरो पहाड़िया, जिशु पहाड़िया, सरिता पहाड़िन, मधु पहाड़िया, मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

