साहिबगंज रविवार को सोक्सा (सेंट जेवियर्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन) की ओर से सेंट जेवियर्स स्कूल, साहिबगंज में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना था. शिविर में कुल 25 प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल सहित अन्य जांचें शामिल थीं. इन परीक्षणों का प्रायोजन सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया गया. साथ ही एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने शिक्षकों के लिए समूह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी और लाभों पर चर्चा की. रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल, साहिबगंज की टीम की देखरेख में 7 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएस सदर अस्पताल के डॉ. दिवेश कुमार थे, जबकि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य रेव. फादर अरुल दोस एसजे और सोक्सा के अध्यक्ष रेव. फादर वीएम जोश एसजे की उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी बनाया. स्वास्थ्य जांच कार्य में विद्यालय के पूर्व छात्र चिकित्सक डॉ. दिवेश, डॉ. सुमित, डॉ. मणिकांत, डॉ. स्रीजा, डॉ. मुकेश, डॉ. रेहान, डॉ. अमरेश, डॉ. राहुल और डॉ. अमित ने सक्रिय सहयोग दिया. आयोजन की सफलता में सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की टीम, सदर अस्पताल के चिकित्सक दल, सोक्सा पदाधिकारियों, रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा. सोक्सा परिवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

