पतना
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड झामुमो कार्यालय परिसर में बुधवार को संपन्न हुयी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी एवं पार्टी के वरीय पदाधिकारी के अलावे जिले के सभी 9 प्रखंड, जिला मुख्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुये. बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें एवं प्रत्येक पंचायत कमेटी महीने में दो बार पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुनते हुये एक सूची तैयार करेंगे, और उसकी एक रजिस्टर बनायेंगे. उस सूची के आधार पर ही सांसद निधि, विधायक निधि, डीएमएफटी तथा अन्य निधियों से योजनाओं का चयन किया जायेगा. वहीं, केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर वरीय अधिकारियों का निर्देश का पालन करते हुये काम करेंगे. संगठन में अनुशासनहीनता वाले कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है. मौके पर जिला सचिव सुरेश टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री मोनिका किस्कू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती सोरेन, सांसद प्रतिनिधि संजीव समूह हेम्ब्रम, प्रो नजरूल इस्लाम, सुरेंद्र यादव, गुरू हेम्ब्रम, मो शहबाज, राजाराम मरांडी, रहमान अंसारी, मुजीबुर रहमान, नजरूल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

