12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में स्टेशन चौक बन जाता है ””””क्राइम जोन””””

असामाजिक तत्वों की बढ़ी सक्रियता, असुरक्षा का रहता है डर

साहिबगंज.

रात के अंधेरे में जैसे ही शहर की रफ्तार थमती है, वैसे ही कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. खासकर शहर के हृदय स्थल स्टेशन चौक व उसके आसपास का इलाका इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से यहां जो घटनाएं घट रही हैं, उसने न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की भी नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, स्टेशन चौक के आस-पास देर रात असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गयी है. लोग बताते हैं कि अब यात्री रात में अकेले टोटो से दूर-दराज जाने से बचने लगे हैं. अक्सर देखा गया है कि यात्री किसी अन्य सहयात्री का इंतजार करते हैं ताकि एक साथ ई-रिक्शा में बैठकर सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. स्थानीय सूत्रों की मानें तो रात के ग्यारह बजते ही स्टेशन चौक से लेकर आजाद नगर तक कई गुटों में युवक बैठकर सस्ते नशे का सेवन करते देखे जा सकते हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि नशे के बीच ही वे बड़े अपराध की योजना भी बनाते हैं. उनका मकसद केवल मौज-मस्ती नहीं, बल्कि लूटपाट, छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देना होता है. पुलिस की गश्ती गाड़ी मुख्य सड़कों पर भले ही दिखाई दे, लेकिन अपराधी अब इतने सतर्क हो चुके हैं कि पुलिस को देखते ही वह बगल की गलियों में निकल जाते हैं. जानकारों की मानें तो अब टोटो का इस्तेमाल भी आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है. कई मामलों में देखा गया है कि टोटो पर सवार युवक यात्रियों को झांसा देकर सुनसान इलाकों में ले जाते हैं और फिर उनके साथ लूटपाट की जाती है.

19 अगस्त की रात ने लोगों को किया भयभीत

घटना 19 अगस्त 2025 की है. तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर नया टोला निवासी कुलदीप कुमार दास अपने ससुर का इलाज कराकर भागलपुर से लोकल ट्रेन पकड़ कर रात करीब 8.30 बजे स्टेशन पर उतरे. जैसे ही वह टेंपो स्टैंड के पास पहुंचे, तभी करीब आधा दर्जन युवकों ने उन्हें जबरन एक वाहन में बैठा लिया. उन्हें पहाड़ व जंगल की ओर ले जाया गया, जहां मारपीट की गई. उनके पास से सोने की अंगूठी, चांदी का हार, मोबाइल फोन व पर्स में रखे रुपये लूट लिए गए. इतना ही नहीं, अपराधियों ने पीड़ित से जबरन उसके रिश्तेदार को कॉल करवा कर 5000 रुपये भी ऑनलाइन मंगवाए. बाद में आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें झरना कैलोरी रेलवे लाइन के पास एक पोखर के किनारे छोड़कर फरार हो गए. इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच तेज की और उस वाहन की पहचान भी कर ली गई है जिसका उपयोग अपराध में किया गया था. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचो-बीच ऐसे अपराधियों का इतना मनोबल कैसे बढ़ गया है कि वे ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने लगे हैं.

टोटो सवार दो युवकों ने की थी छिनतई: यह अकेली घटना नहीं है. तीन माह पूर्व सुपर ट्रेन से उतरकर अपने घर झरना कॉलोनी लौट रहे एक व्यक्ति के साथ भी टोटो सवार दो युवकों ने छिनतई की थी. पीड़ित के पास से 1500 रुपये और चांदी की चेन लूट ली गई थी. हालांकि उस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

महिला की मोबाइल हो गयी थी चोरी: चित्तौड़ में चौकीदार की बहाली परीक्षा देने आई गिरिडीह की एक महिला के साथ भी मोबाइल चोरी की घटना घट चुकी है. महिला ने बताया था कि वह सुबह तीन बजे टोटो से आजाद नगर जा रही थी. टोटो में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी बैठा था. उसी दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया.

टोटो चालक या अपराध में संलिप्त चेहरे: इन घटनाओं में एक समानता यह है कि अधिकतर मामलों में टोटो चालकों की भूमिका संदिग्ध रही है. कुछ टोटो चालक स्वयं नशे के आदी हैं और उनके मित्र भी इस अपराध में साथ देते हैं. कई बार यह भी देखा गया है कि टोटो का असली मालिक खुद वाहन नहीं चला रहा होता, बल्कि उसके सहयोगी बिना किसी वैधता के यात्रियों को ठगने की नीयत से सवारी ढूंढ रहे होते हैं. उनका उद्देश्य यात्रियों को उनके घर पहुंचाना नहीं बल्कि अपने आपराधिक मंसूबों को अंजाम देना होता है.

कड़े कदम उठाने की जरूरत: इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि स्टेशन चौक व आसपास का इलाका रात के समय असुरक्षित होता जा रहा है. जरूरत है कि प्रशासन इस दिशा में गंभीर कदम उठाए. पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाये व संदिग्ध टोटो चालकों की जांच हो.

क्या कहती है पुलिस: स्टेशन परिसर में अनधिकृत तरीके से जहां तहां मजमा लगना गलत है. इसके लिए आरपीएफ द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

गुलाम सरवर, आरपीएफ निरीक्षक, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel