22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंखों के सामने राख हो गया आशियाना

आगलगी की घटनाओं ने उजाड़ दी कइयों की मेहनत की जमा पूंजी

उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते मंगलवार को अचानक आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए. इस घटना में घरेलू सामान, आभूषण सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार, राधानगर निवासी गुलाब मंडल के घर में अचानक धुंआ उठने लगा, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के समय घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है, और वे रो-रो कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. वहीं, अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में घरेलू सामान, आभूषण, नगदी सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन आगलगी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब तक इन घटनाओं में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो चुके हैं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. आंखों के सामने बरसों की मेहनत और पुश्तैनी आशियाना जलकर राख हो जाता है. उधवा के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष अब तक एक दर्जन से अधिक घर आगलगी का शिकार हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राधानगर थाना क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है, और यहां लगातार आगलगी की घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद राधानगर थाना में अग्निशमन वाहन नहीं है. बताया जाता है कि राजमहल में अग्निशमन वाहन है, लेकिन राजमहल से राधानगर थाना मुख्यालय की दूरी करीब 12 किलोमीटर है. इस अत्यधिक दूरी के कारण अग्निशमन वाहन को राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों तक पहुंचने में देरी हो जाती है, और इस वजह से अग्निशमन कर्मी समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते. ग्रामीणों को खुद कड़ी मेहनत से चापानल, कुआं और नदी से पानी लाकर आग बुझानी पड़ती है. ग्रामीणों ने राधानगर थाना में एक अग्निशमन वाहन रखने की मांग की है. क्या कहते हैं एसडीओ पूरे जिले में दो ही अग्निशामक वाहन हैं. जब आगलगी की घटना की जानकारी दी जायेगी, मौके पर पहुंच जायेंगे. सदानंद महतो, एसडीओ, राजमहल. —————————— इस साल अबतक क्षेत्र में हुई आगलगी की घटनाएं केस स्टडी: 1- आठ जनवरी को पश्चिमी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत कार्तिक टोला गोलढाब चुआर में आग लगी में एक घर जलकर राख हो गया था. 2- 26 फरवरी को पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के बालुगांव में भी आगलगी में एक घर जल गया था. 3- 5 मार्च को उत्तरी सरफराजगंज पंचायत के बोतलुटोला गांव में भीषण आगलगी से तीन घर जलकर राख हो गए थे. 4- 16 मार्च को अमानत दियारा पंचायत में खाना बनाने के दौरान भीषण आगलगी से चार घर जलकर राख हो गए थे. 5- 18 मार्च को अमानत दियारा पंचायत के कटहली टोला में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दो घर,मोटरसाइकिल समेत घरेलू समान जलकर राख हो गए थे. 6- 27 मार्च को प्राणपुर पंचायत के शांतिमोड़ में खाना बनाने के दौरान आगलगी से दो घर जलकर राख हो गए थे. 7-1 अप्रैल को थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगहों में आगलगी की घटना में लाखों रूपए का नुकसान हो गया. 8- पश्चिमी उधवा पंचायत के खाड़ी टोला में चार घर तथा पश्चिमी उधवा पंचायत के बाबूटोला में एक घर जलकर राख हो गए थे, जबकि राधानगर गांव में आगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel