साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी पांगडो में बीती रात विष्णु कुमार पंडित के घर से नकदी, आभूषण और एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि रात करीब 11:00 बजे खाना खाकर सोने चले गए थे और दरवाजा बंद किया था. सुबह 6:00 बजे उठने पर उन्होंने दरवाजा खुला पाया और जांच करने पर बक्से से 10 हजार नकद, चांदी की मूर्ति, जमीन के कागजात और आंगन से उनके चाचा की मोटरसाइकिल गायब थी. उन्होंने चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई है. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को भी बुलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

