26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल बाद मुरली हाॅल्ट पर रुकी पैसेंजर ट्रेन, स्थानीय लोगों ने जताया आभार

विधायक अनंत कुमार ओझा, एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

तीनपहाड़. मालदा डिवीजन अंतर्गत तीनपहाड़-राजमहल रेलखंड पर मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर रविवार को तीनपहाड़ राजमहल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हो गया. ट्रेन को विधायक अनंत कुमार ओझा, एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य ने इस ट्रेन को मुरली हाॅल्ट स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विधायक ने एडीआरएम और सीनियर डीसीएम को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मुरली हॉल्ट स्टेशन क्षेत्र के लोगों की वर्षों से मांग थी कि तीनपहाड़-राजमहल ट्रेन का ठहराव जो आज पूरा हुआ. वहीं, एडीआरएम ने कहा कि रेल हमेशा ही लोगों को सुविधा मुहैया कराने को तत्पर है. विधायक अनंत ओझा के प्रयास से ठहराव हुआ. जल्द ही टिकट काउंटर की व्यवस्था होगी. मौके पर एइइ बालमुकुंद श्रीवास्तव, एइएन फरक्का विवेक नंदन, सहायक सुरक्षा आयुक्त एसएनराम, टीआइ नीतीश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, शिव शंकर यादव, रामानंद साहा, संजीव कुमार दे, वीरेन साहा, धर्मेंद्र मंडल, चिरंजीव सरकार, प्रकाश मंडल, गणेश घोष, दिलचंद मंडल, अरुण प्रमाणिक, रामचंद्र मंडल उत्तम महतो आदि मौजूद थे. तत्काल टिकट की हुई व्यवस्था रेल मंडल द्वारा मुरली हाल्ट पर ट्रेन ठहराव के साथ तत्कालीन टिकट की व्यवस्था की गयी. वहीं, टिकट कर्मी विवेक कुमार से तीनपहाड़ निवासी अब्दुल्लाह अंसारी ने राजमहल का टिकट खरीदा. इसके बाद अन्य लोगो ने भी टिकट खरीद कर पहला राजमहल का यात्रा किया. इस दौरान टिकट कर्मी ने बताया कि दोपहर तक 30 टिकट का बिक्री हो चुका. लेकिन अभी शाम तक और होगा. जिसमें आमदनी लगभग तीन सौ चार सौ हुआ है. आठ साल से लोग कर रहे थे ट्रेन के ठहराव की मांग तीनपहाड़-राजमहल रेलखंड के मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर 1975 से तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन ठहराव हो रहा था, जिससे लोगों के लिए राजमहल-तीनपहाड़ आने जाने में सुविधा हो रही थी. पर अचानक रेलवे द्वारा 13 मई 2016 से मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को बंद कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसको लेकर आसपास के लोगों मालदा डीआरएम को कई बार आवेदन दिया गया. पर रेलवे द्वारा आमदनी नहीं होने का हवाला दिया गया. वहीं, लोगों ने मुरली हाॅल्ट संघर्ष विकास समिति बनाया और उसी के बैनर तले 23 जून 2016 से आंदोलन शुरू कर दिया. लेकिन फिर भी फायदा नहीं हुआ और 11 अगस्त 2016 को मुरली हाॅल्ट में रेल का चक्का जाम कर दिया. इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा कई लोगों पर केस किया. पर आंदोलन जारी रहा. फिर लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव का वोट बहिष्कार का मन बनाया और गांव में बैनर लगा दिया. लेकिन राजनीतिक पार्टी के नेताओं के प्रयास से वोट बहिष्कार नही हुआ. पर वोट प्रतिशत कम हुआ, जिसके बाद वर्तमान विधायक ने इस मुद्दे पर पहल किया और 13 अक्तूबर को तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव मुरली हाॅल्ट में हुआ, जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है. पीएम और रेलमंत्री का हाथ में पोस्टर लेकर ग्रामीणों ने आभार जताया मुरली हाॅल्ट में लोगों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा राजमहल विधायक का पोस्टर अपने हाथों में पोस्टर लेकर आभार जताया. राजमहल विधायक विधायक अनंत ओझा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुरली हाॅल्ट पर टीआर पैसेंजर का ठहराव चुनौती से कम नहीं था. मगर लगातार यहां के लोगों के सपने पूरे करने लगातार प्रयासरत रहा. उसका ही देन है कि आज यहां के लोगों का सात वर्षों का सपना पूरा हुआ. कहते हैं ग्रामीण फोटो नं 13 एसबीजी 52 है कैप्सन – रविवार को गणेश मंडल मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को लेकर आंदोलन हुआ केस हुआ, जेल भी जाना पड़ा. लेकिन लगभग आठ साल ट्रेन नहीं रुकी काफी दुखी हुआ. लेकिन आज मुरली हाॅल्ट के आसपास के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. आज से टीआर पैसेंजर ट्रेन रुकी बहुत खुशी हुई. इसके लिए विधायक को धन्यवाद देते हैं. – गणेश मंडल, ग्रामीण फोटो नं 13 एसबीजी 53 है कैप्सन – रविवार को सिगेश्वर यादव मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को लेकर काफी आंदोलन हुआ. रेल का चक्का तक जाम किया गया. लेकिन ठहराव नही हुआ. आठ साल ट्रेन नहीं रुकी परेशानी. आज का दिन मुरली हाॅल्ट के आसपास के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हुआ. बहुत खुशी हुई. इसके लिए राजमहल विधायक को धन्यवाद देते हैं. – सिगेश्वर यादव, ग्रामीण फोटो नं 13 एसबीजी 54 है कैप्सन – रविवार को विष्णु राय आठ साल से मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को लेकर आंदोलन हुआ व केस हुआ. लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन आज काफी खुशी हुई कि मुरली हाॅल्ट के आसपास के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. टीआर पैसेंजर ट्रेन रुकी बहुत खुशी हुई विधायक ने जो कहा वह किया. – विष्णु राय, ग्रामीण फोटो नं 13 एसबीजी 55 है कैप्सन – रविवार को रंजीत साह मुरली हाॅल्ट स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को लेकर काफी आंदोलन हुआ. रेल का चक्का तक जाम किया गया. रेल विभाग द्वारा केस दर्ज किया गया. लेकिन ठहराव नहीं हाेने से काफी परेशानी होती थी. लेकिन विधायक की पहल से आज से मुरली हाॅल्ट पर ट्रेन का ठहराव हुआ. बहुत खुशी महसूस हो रही है. – रंजीत साहा, ग्रामीण फोटो नं 13 एसबीजी 56 है कैप्सन – रविवार को दिलचंद मंडल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से खासा परेशानी का सामना कर पड़ा था. इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन हुआ. रेल का चक्का तक जाम किया गया. पर ठहराव नहीं हुआ. आठ साल ट्रेन नहीं रुकी. पर विधायक अनंत ओझा और रेल प्रशासन द्वारा टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव किया गया. बहुत खुशी हुई. – दिलचंद मंडल, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें