पतना. रांगा थाना क्षेत्र के लखीपुर में 35 वर्षीय महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. महिला के दोनों हाथ बंधे हुए शव उसके ही मायके में कमरे से पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद 2 साल के बेटे को लेकर पति व देवर फरार बताया जा रहा है. शनिवार की अहले सुबह रांगा थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लखीपुर गांव में महिला की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. मृतका की पहचान लखीपुर चोपो टोला निवासी दुलारी देवी के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, महिला का दोनों हाथ बंधा हुआ है, और उसके गले पर कुछ निशान भी हैं. गला दबाकर हत्या करने की आशंका पुलिस जता रही है. परिजनों के अनुसार, महिला ने राधानगर थाना क्षेत्र के कुंजबोना गांव निवासी सांखू राय से दूसरी शादी की थी, जिससे एक पुत्र भी है. पिछले एक वर्ष से महिला अपने मायके में ही रह रही थी. परिजनों के अनुसार, गत एक सप्ताह पूर्व दुलारी देवी का पति और उसका देवर घर आया था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था. घटना के बाद महिला के 2 वर्षीय पुत्र के साथ पति और उसका देवर फरार बताया जा रहा है. मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. देर संध्या तक परिजनों द्वारा लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया की जा रही थी. पुलिस मामले की छानबीन में भी जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

