उधवा
प्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज में मंगलवार को कमेटी की ओर से नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, सचिव विश्वजीत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रतियोगिता देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी. जानकारी के अनुसार श्रीधर जब्बार घाट से बेगमगंज अब्दुल माजेद घाट तक नौका रेस हुआ. जिसमें कुल छह टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेगमगंज की मेसर टीम विजेता रही. जबकि श्रीधर कॉलोनी 10 नंबर की टीम उपविजेता बनी. अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जहांगीर अली, बादल सरकार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

