21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला एएफआइ व साई का मेडल-सर्टिफिकेट

साहिबगंज में बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, सैकड़ों प्रतिभागियों ने दिखाया दम

साहिबगंज खेल एवं युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार (साईं), भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ के अधीनस्थ साहिबगंज जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा खेल विभाग के सहयोग से अस्मिता लीग (बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुक्रवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय राजमहल, बरहरवा, साहिबगंज, मंडरो, बरहेट, टाइगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली, केंद्रीय विद्यालय, बालिका डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, सीएमएसओ पोखरिया सहित विभिन्न संस्थानों की सैकड़ों बालिका प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेता खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदत्त मेडल और प्रमाणपत्र अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने प्रदान किये. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एथलीटों का चयन राष्ट्रीय अंतर-जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया. अस्मिता लीग का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष और 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराना है. आयोजन में जिला एथलेटिक्स संघ, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षक अशोक साहनी, निमाई चौधरी, माधव चंद्र घोष, तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार, बिरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, जिला खेल कार्यालय के गौरव प्रियदर्शी, अमन कुमार, मिथुन सिंह, सूरज कुमार, रंजीत, धर्म कुमार, भुवन कुमार सहित अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा.

प्रतियोगिता के परिणाम (बालिका अंडर-14 वर्ष)

ट्रायथलन ग्रुप-A

प्रथम : रुचि कुमारी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

द्वितीय : रिया भारती, केंद्रीय विद्यालय, साहिबगंज

तृतीय : साक्षी कुमारी, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज

ट्रायथलन ग्रुप-B

प्रथम : बेबी कुमारी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

द्वितीय : ईसा कुमारी, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज

तृतीय : आईसा कुमारी, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज

ट्रायथलन ग्रुप-C

प्रथम : रोशनी कुमारी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

द्वितीय : सरस्वती कुमारी, कस्तूरबा, राजमहल

तृतीय : रिया कुमारी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

किड्स जेवलिन

प्रथम : रोशनी कुमारी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

द्वितीय : छोटी कुमारी, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर, साहिबगंज

तृतीय : मारांगमय मरांडी, टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली

बालिका अंडर-16 वर्ष

60 मीटर दौड़

प्रथम : सविता सोरेन (साहिबगंज)

द्वितीय : लतूमय मुर्मू (कस्तूरबा, बरहरवा)

तृतीय : सरस्वती कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

शॉटपुट

प्रथम : काजल कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

द्वितीय : जुली कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

तृतीय : अनुराधा कुमारी (कस्तूरबा, राजमहल)

डिस्कस थ्रो

प्रथम : रजनी कुमारी (कस्तूरबा, राजमहल)

द्वितीय : एंजेल यादव (साहिबगंज)

तृतीय : लक्की कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

जेवलिन थ्रो

प्रथम : रजनी कुमारी (कस्तूरबा, राजमहल)

द्वितीय : अंजलि यादव (केंद्रीय विद्यालय, साहिबगंज)

तृतीय : काजल कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

600 मीटर दौड़

प्रथम : साक्षी शर्मा (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

द्वितीय : सेजल साह (केंद्रीय विद्यालय, साहिबगंज)

तृतीय : खुशी मंडल (राधानगर)

ऊंची कूद

प्रथम : सुनैना कुमारी (डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज)

द्वितीय : अमीषा कुमारी (साहिबगंज)

तृतीय : पलक प्रिया (डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज)

लंबी कूद

प्रथम : माही कुमारी (डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज)

द्वितीय : अमीषा कुमारी (साहिबगंज)

तृतीय : मारांगमय सोरेन (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel