38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज का पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस, जनजीवन प्रभावित

जिले में हीट वेव का कहर, सुबह के 10 बजे छा जाता है सन्नाटा

साहिबगंज. राज्य के पूर्वी छोर पर स्थित साहिबगंज जिला हीट वेव की चपेट में है. गर्मी से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ी हुई है, भले ही राज्य सरकार विद्यालय का समय में परिवर्तन किया हो. सुबह 10 बजे से ही धूप सातवें आसमान पर पहुंच चुका था. मुख्य मार्गों के अलावे गली-मुहल्ले की सड़कों पर वीरानी छायी रही. जरूरी कार्यों से घर से लोग छाता लेकर व अपने मुंह पर कपड़ा ढक कर निकले रहे हैं. वहीं, भीषण गर्मी व लू को देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया. इसके अनुसार झारखंड के सभी कोटि के स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, प्राइवेट) में अगले आदेश तक यह टाइमिंग जारी रहेगी.

धूप में नहीं की जा सकेंगी ये गतिविधियां :

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर सभी तरह के स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद या अन्य गतिविधियां धूप में नहीं की जा सकेंगी. इस दौरान मध्याह्न भोजन जारी रहेगा. निश्चित रूप से सरकार के आदेश का पालन विभाग कर रही है. पर गर्मी की तपिश से बच्चे हो या बूढ़े सभी परेशान है कई राज्य में तो पूरी तरह विद्यालय को बंद रखा है, क्योंकि प्रतिदिन तापमान बढ़ता है. मौसम विभाग के अनुसार साहिबगंज जिला में 42 डिग्री तापमान की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है और यदि तापमान 42 डिग्री से अधिक होता है तो लोगों को घर से बाहर निकालना मुश्किल हो जायेगा. इसीलिए मौसम विभाग ने पहले से ही लू का अलर्ट जारी रहेगा.

दिहाड़ी मजदूरों को भी हो रही खासा परेशानी:

प्रतिदिन आसमान से बरस रहे आगे के गोले ने दिहाड़ी मजदूरों का परेशानी बढ़ा दी है, जहां एक और काम नहीं मिलना एक बड़ी समस्या तो है. वहीं काम मिलने पर आसमान से आगे के गले का एहसास होना भी एक दिहाड़ी मजदूरों के लिए और बड़ी परेशानी हो रही है. लगातार मजदूर संगठन के प्रतिनिधि जिला प्रशासन वह सरकार से मजदूरों के हित के लिए आवाज बुलंद कर रही है, ऐसी हालत में मजदूरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

पूर्व से ही चेतावनी दी जा रही है कि इस वर्ष अधिक गर्मी होने का अनुमान है. इस कारण बस पिछले एक सप्ताह से 39 डिग्री 42 डिग्री तक का तापमान रिकार्ड किया गया है. लेकिन उम्मीद जतायी जा रही कि यह तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसीलिए बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हीट वेव जारी है, धूप में ना निकले.

-डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता,

वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें