10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से बाजार में हर रोज लगता है जाम

पुलिस प्रशासन कई बार कार्रवाई और जागरुकता की कोशिश कर चुका है,

तीनपहाड़. तीनपहाड़ मुख्य बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से आमलोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर कई-कई घंटे तक छोटे-बड़े वाहन फंसे रहते हैं, जिससे लंबी दूरी तय करने वाले यात्री और ट्रेन पकड़ने वाले लोग प्रभावित होते हैं. बाजार में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश के साथ ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसका मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा कर लोडिंग-अनलोडिंग करना और टोटो-टेम्पू चालकों का मनमाने तरीके से वाहन खड़ा करना है. रेलवे स्टेशन गेट और बस स्टैंड मोड़ के पास स्थिति और बिगड़ जाती है. लोग जब इन्हें हटाने की बात करते हैं, तो विवाद होने लगता है. इसके अलावा नाली पर अतिक्रमण और जहां-तहां वाहन खड़ा करने से भी स्थिति गंभीर होती जा रही है. पुलिस प्रशासन कई बार कार्रवाई और जागरुकता की कोशिश कर चुका है, लेकिन समाधान नहीं हुआ. यह सड़क बोरियो से बरहरवा-बाकुड़ी जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण यातायात समस्या और बढ़ जाती है. कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी तीनपहाड़ में सड़क को अतिक्रमण किया गया है. इसके अलावा जहां-तहां खड़े टोटो को हटवाया जायेगा. सड़क जाम न हो. इसके लिए चौकीदार को लगाया जायेगा . महेंद्र कुमार प्रभारी, प्रभारी थाना प्रभारी तीनपहाड़ कहते हैं सीओ तीनपहाड़ में सड़क को अतिक्रमण किया गया हैं जिस कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मो यूसुफ, सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel