प्रतिनिधि, बरहरवा झामुमो जिला संयोजक प्रमुख ने बरहरवा प्रखंड के अध्यक्ष के रूप में अब्दुल गफूर को नियुक्त किया है. उन्हें दोबारा प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर श्रीकुंड, गुमानी में झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अब्दुल गफूर को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. प्रखंड अध्यक्ष बनने पर अब्दुल गफूर ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन का कार्य करना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में प्रशासनिक पदाधिकारियों को सहयोग करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं, प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में प्रदीप साहा एवं सचिव के रूप में प्रदीप टोप्पो को नियुक्त किया गया है. अब्दुल गफूर ने झामुमो जिला संयोजक प्रमुख पंकज मिश्रा एवं राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा को धन्यवाद दिया. मौके पर बेदा शेख, विनोद भगत, अल्ताफ शेख, लालू शेख, सफीकुल, धनंजय साह, देवीलाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

