15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय टीम ने किया तालझारी कृषि फाॅर्म का भ्रमण

मछलियों का उत्पादन करने का निर्देश

तालझारी उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति ने राजमहल प्रखंड के लालमाटी पंचायत अंतर्गत तालझारी कृषि फार्म का भ्रमण किया. इस दौरान समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गयी. तकनीकी समिति ने प्रत्येक कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कृषक पाठशाला अंतर्गत निर्मित गार्ड, प्रशिक्षण भवन, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस आदि सिविल संरचनाओं की जांच की गयी. पशुधन विकास के लिए बनाए गए सूकर, गो, मुर्गी, बकरी पालन शेड एवं मत्स्य पालन हेतु तालाबों का निरीक्षण कर पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद ने कार्यकारी एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए. मत्स्य पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार विन्हा ने तीन तालाबों के प्रभावी उपयोग पर सुझाव देते हुए रोहू, कतला एवं अन्य मछलियों का उत्पादन करने का निर्देश दिया. उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने आम, अमरूद और नींबू की खेती का अवलोकन कर तकनीकी सुझाव दिए. कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का के नेतृत्व में टीम ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर 15 दिनों में सभी निर्देशों पर अमल सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसान इन गतिविधियों से लाभान्वित हो सकें. एजेंसी को 7.30 एकड़ भूमि में उच्च मूल्य वाली फसलों और फलों की खेती शुरू करने तथा सभी पशुपालन संसाधनों का संचालन शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए. प्रक्षेत्र भ्रमण टीम के साथ पौधा संरक्षण केंद्र तालझारी प्रभारी ओम प्रकाश पंडित, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भगन हांसदा, प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद प्रसाद, कृषि सलाहकार-बशाख सरकार, प्रेम पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel