साहिबगंज. शहर के चौधरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शुक्रवार को सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी विश्वजीत केसरी ने की. शांतिकुंज हरिद्वार की देखरेख में 21 से 23 नवंबर 2025 तक रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट मैदान में तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर की सफलता पर विचार किया गया. शिविर संयोजक हरिहर प्रसाद मंडल ने बताया कि साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों में युवाओं के साथ बैठकें की गई हैं, और शिविर में भागीदारी के लिए पंजीयन कार्य तेजी से चल रहा है. अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2 दिसंबर को सभी प्रखंडों में एक साथ प्रखंड स्तरीय बैठकें होंगी, जिनके लिए गायत्री शक्तिपीठ से दो-दो भाइयों की टोली भेजी जाएगी. श्री मंडल ने यह भी बताया कि 21 से 23 नवंबर तक आयोजित युवा चेतना शिविर के मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकूलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या होंगे. इस शिविर में झारखंड प्रांत के सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में संजीत कुमार चौधरी, विश्वजीत केसरी, हरिहर प्रसाद मंडल, कल्याण श्रीवास्तव, अभय कुमार, ओंकार नाथ मिश्रा, राज किशोर राय, पंकज पोद्दार, निरंजन मंडल, शिवशंकर निराला, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

