राजमहल
झारखंड राज्य रजत जयंती एवं 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड राजमहल में बुधवार को आवास योजना के तहत गृह प्रवेश और संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत प्राणपुर, मध्य नारायणपुर, पश्चिम नारायणपुर और दाहुटोला में लाभुकों को उनके नए घरों का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया गया. इस कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. यूसुफ, मुखिया अफसाना खातून, रिजवाना काश्मी और अन्य कर्मी उपस्थित थे. विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ ने कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की सबसे बेहतर योजना है, जो गरीब और असहाय व्यक्तियों को पक्का मकान मुहैया कराकर उनके जीवन में खुशियां लाती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लगातार प्रयासरत है कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आमजन की गरीबी दूर की जाये. बीडीओ मो. यूसुफ ने बताया कि राजमहल प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में अबुआ आवास, पीएम जनमन आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 770 लाभुकों का गृह प्रवेश संपन्न किया गया. साथ ही उन लाभुकों को संकल्प दिलाया गया, जिनके आवास अधूरे हैं, कि वे जल्द से जल्द अपने घर का निर्माण पूर्ण करेंगे. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, नगर अध्यक्ष मो. आजाद, आवास कोऑर्डिनेटर रवि कांत रवि, बीपीओ गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, सभी आवास प्रभारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में लाभुकों के चेहरे पर नये घर पाने की खुशी साफ झलक रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

