पतना. ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुयी. जिसमें 21 नवंबर से होने वाले ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी पंचायतों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. नोडल पदाधिकारी पंचायत सचिव के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की देख-रेख करेंगे. सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन सुनिश्चित करेंगे, और अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी करेंगे. मौके पर मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, आवास समन्वयक मनीष रंजन, बीपीआरओ मोतीलाल मुर्मू, एइ विरेन्द्र टोप्पो, जेइ जीतू सोरेन, जेई मोहित, जेइ प्रभाष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

