हिरणपुर. प्रखंड के गोपालपुर मैदान में आदिवासी एभेन गाउता द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच गाजीपुर(यूपी) व बोकारो टीम के बीच खेला गया. जहाँ गाजीपुर (यूपी) टीम ने बोकारो को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू उपस्थित हुए. जिनका स्वागत आयोजक कमिटी द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. विधायक ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. विधायक ने कहा कि फुटबॉल खेल इस इलाके का सबसे लोकप्रिय खेल है. सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. फाइनल मैच को देखने को लेकर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. विजेता टीम को कमेटी की ओर से घोषित पांच लाख व उप विजेता टीम को चार लाख की राशि दी गई. जबकि सेमिफाइनल में पहुंचे दो टीम को एक-एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. गौरतलब हो कि बीते 16 फरवरी से आयोजित इस टूर्नामेंट में झारखंड सहित बिहार, बंगाल व यूपी की टीम ने भाग लिया था. मौके पर हिरणपुर उप प्रमुख अब्दुल गनी मोमिन, रंजन साहा, दानियल किस्कु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है