राजमहल. राजमहल और उधवा अंचल की 23 पंचायतों व शहर के आंशिक क्षेत्र में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे राजमहल में जलस्तर 26.120 मीटर दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान 25.838 मीटर से ऊपर है. निचले इलाकों व दियारा क्षेत्र में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित है. अन्य इलाकों में भी खतरा है. राजमहल में 10 पंचायतों के 39 गांव के 10014 परिवार और 7698 मवेशी संभावित प्रभावित हैं, जबकि उधवा में 18 पंचायतों के 15000 परिवार और 26000 मवेशी प्रभावित हो सकते हैं. प्रशासन ने 13 राहत शिविर, कंट्रोल रूम और आपदा मित्रों की तैनाती की है, मगर अब तक राहत सामग्री वितरण शुरू नहीं हुआ है. राजमहल में बनाये गये छह राहत शिविर राजमहल में छह राहत शिविर बनाये गये हैं. इसमें मध्य विद्यालय महाराजपुर, उच्च विद्यालय सरकंडा, पंचायत भवन मुकीमपुर, उच्च विद्यालय सैदपुर, बस अड्डा परिसर राजमहल एवं उच्च विद्यालय जामनगर को शिविर बनाया गया है. भवन के बाहर के परिसर मैदान को पशु राहत शिविर के रूप में भी चिह्नित किया गया है. उधवा में बनाये गये मानव व पशु राहत शिविर उधवा. अंचल क्षेत्र में प्रशासन की ओर से मानव एवं पशु राहत शिविर बनाये गये हैं. इसमें श्रीधर स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय, पूर्वी प्राणपुर पंचायत भवन, उत्तर पलाशगाछी पंचायत भवन, दक्षिण पलाशगाछी पंचायत भवन, पश्चिम प्राणपुर पंचायत भवन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय उत्तर बेगमगंज व उत्तर सरफराजगंज पंचायत भवन को राहत शिविर के रूप में चिह्नित किया गया है. भवन में जहां बाढ़ग्रस्त इलाके के प्रभावित परिवार रहेंगे. वहीं मैदान व बाहरी इलाके को पशु शिविर के रूप में चिह्नित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी करेगी भ्रमण स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक महिला स्वास्थ्य कर्मी व पुरुष स्वास्थ्यकर्मी के साथ टीम का गठन किया गया है, जो बाढ़ग्रस्त इलाके के गांव तक पहुंच कर लोगों का इलाज कर निशुल्क दवा का वितरण करेगा. गंभीर रूप से अगर कोई मरीज बीमार पाये जाते हैं, तो उसे अस्पताल लाकर उपचार किया जायेगा. राहत शिविर पर भी चिकित्सक व कर्मियों की समय-समय पर तैनाती होगी. कहते हैं एसडीओ राजमहल एवं उधवा अंचल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी कर्मचारी ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रहे हैं. राजमहल अंचल के गदाई दियारा, पूर्वी नारायणपुर के कॉलोनी नंबर 3 एवं 4 तथा दाहू टोला, उधवा अंचल के पलाशगाछी में गंगा नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश होने की सूचना प्राप्त हुई है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत शिविर में लाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. राहत सामग्री का भी जल्द वितरण किया जायेगा. बाढ़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सदानंद महतो, एसडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

