पतना. झारखंड राज्य 25वां स्थापना दिवस पर पतना प्रखंड की सभी 13 पंचायत में 569 पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ. छोटा रांगा पंचायत, केंदुआ पंचायत, धरमपुर पंचायत सहित कई पंचायत में पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए. नारियल फोड़कर व फीता काटकर अतिथियों ने कई आवासों में गृह प्रवेश करवाया एवं लाभुक को प्रमाण पत्र भी दिया. पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत 261अबुबा आवास, 58 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, 248 प्रधानमंत्री जनमन व 2 भीमराव आंबेडकर आवास के कुल 569 पूर्ण आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया. वहीं, झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत में प्रातः 9 बजे ग्रामसभा आयोजित कर “सबके लिए आवास ” संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जहां लाभुकों को आवास योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गयी एवं लंबित आवास को पूर्ण करने को लेकर प्रेरित किया गया. इसके साथ ही स्वीकृत आवासों के लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

