साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज के निकट रक्सी स्थान मोड़ पर डीटीओ के अंगरक्षक के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार, पिस्तौल छीनने और वर्दी फाड़ने जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ दस धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी के अंगरक्षक लालू प्रसाद सिंह के लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में विकास यादव, पिंटू यादव, प्रटूमन यादव, अंकित यादव, शिवजी यादव, निक्की देवी, हाइवा के चालक एवं उपचालक सहित चार अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है. क्या है मामला : घटना 11 नवंबर 2025 की शाम लगभग 4:30 बजे की है. डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी को सूचना मिली कि बिना कागजात के ओवरलोडेड स्टोन डस्ट से भरे हाइवा वाहन हाईवे पर चल रहे हैं. सूचना पर वे अपने चालक और अंगरक्षक के साथ दिहारी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे और वाहन संख्या जेएच18जी-9057 को रोका. वाहन चालक और उपचालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद डीटीओ ने वाहन को थाना ले जाने का निर्देश दिया. अंगरक्षक के अनुसार, इसी दौरान चालक और उपचालक ने किसी को फोन पर सूचना दी. थोड़ी देर में लगभग एक दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर रक्सी स्थान मोड़ पर पहुंच गये और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उस पर हमला कर दिया. उन्होंने हाइवा से नीचे फेंककर मारपीट की, पिस्तौल छीनने का प्रयास किया तथा वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद हमलावरों ने जब्त हाइवा वाहन को लेकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना में शामिल आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. क्या कहते हैं डीटीओ कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया. मेरे अंगरक्षक के साथ मारपीट की गयी और पिस्तौल छीनने की भी कोशिश की गयी. इस संबंध में थाना को आवेदन दिया गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. -मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

