साहिबगंज. भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस शुक्रवार को संत जेवियर्स हिन्दी माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह ने की. उन्होंने बताया कि भारत स्काउट की स्थापना 7 नवम्बर 1950 को हुई थी. स्थापना दिवस के अवसर पर रूट मार्च निकाला गया, जो संत जेवियर्स हिन्दी विद्यालय से प्रारंभ होकर पूर्वी फाटक, ग्रीन होटल मोड़, पटेल चौक, गांधी रोड, रेलवे टॉकिज मैदान, शकुंतला सहाय घाट, बिजली घाट, एसडीओ कोठी होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ. मार्च के दौरान स्काउट एवं गाइड के दलों ने नमामि गंगे और जीव-जंतु बचाओ जैसे पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे लगाये. रूट मार्च का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य इग्नासियस लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त आयुष के नेतृत्व में निशा, सोनम, तबस्सुम, महजबी, माही रफीक, राखी, अर्चना, चांदनी, आलिया, सफिया, सेरिया, सूर्यमुनी, अलीशा, नयशा, पल्लवी, शशि, प्रिंस, सुनील सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. पेंटिंग प्रतियोगिता में संत जेवियर्स विद्यालय के बादां हांसदा प्रथम, संत जेवियर्स हिन्दी की एलिशा मुर्मू द्वितीय तथा संत जेवियर्स विद्यालय के प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

