9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से दो अक्तूबर तक मनेगा सेवा पखवारा : बाबूलाल

भाजपा. साहिबगंज और पाकुड़ जिला की संयुक्त कार्यशाला में पूर्व सीएम हुए शामिल

साहिबगंज

शहर के जिरवाबाड़ी थाना के निकट बुधवार को विनायक होटल सभागार में भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज जिला और पाकुड़ जिला की संयुक्त कार्यशाला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म जयंती दिवस से गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर और वंदे मातरम गीत के साथ किया गया. अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने दिया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन दिनों तक सेवा पखवारा के रूप में मनाया जाएगा. बाबूलाल ने बताया कि 17 सितंबर को मोदी जी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. मंच संचालन जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल कृष्ण भगत, मीरा प्रवीण सिंह, गणेश प्रसाद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, जिला महामंत्री गौतम यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, रामानंद साहा, चंद्रभान शर्मा, ललिता देवी, जिला मंत्री रामानंद चौरसिया, चांदनी देवी, मनोज यादव, किशोर जैन, सोनेलाल ठाकुर, अनुराग राहुल, विष्णु जायसवाल, जितेंद्र सिंह, गरिमा साहा, शाहजहां काजू, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके पूर्व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के पश्चात भोगनाडीह भी गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel