स्लीपर कोच से विदेशी शराब बरामद, बिहार ले जा रहे थे तस्कर
प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात आरपीएफ ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार और सीआईबी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अप फरक्का एक्सप्रेस (15733) के स्लीपर कोच एस-2 और एस-3 में छापेमारी की, जिसमें अलग-अलग बर्थ के नीचे करीब 10 संदिग्ध प्लास्टिक के बोरे मिले.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जब इन बोरों को खोला गया, तो उनमें विदेशी शराब पाई गई, जिसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया. बरामद शराब में 288 पाउच ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, 180 बोतल हेवर्ड केन बीयर, 7 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की, 6 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 33 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की शामिल थी. बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 90,370 रुपये बताई जा रही है. इसके बाद, आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग साहेबगंज को सूचित कर दिया गया.
इस छापेमारी टीम में सीपीडीएस टीम मालदा के एएसआई आदित्य कुमार ठाकुर, कांस्टेबल तरुण भूषण, कांस्टेबल अनिल कुमार दास, कांस्टेबल कुमार प्रियंकर, सीआईबी टीम मालदा के हेड कांस्टेबल नूपुर वरन मीडिया, हेड कांस्टेबल जनार्दन राम, आरपीएफ टीम बरहरवा के हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नील कमल बरूई, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के एएसआई लालटू मन्ना शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है