8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के विद्यालयों में सौ से अधिक नये कक्ष बने, साइंस सेंटर की स्थापना के साथ पुस्तकालयों का निर्माण भी हुआ, खेल सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण में किया गया विस्तार

सिदो कान्हू स्टेडियम में धूमधाम से किया गया झंडोत्तोलन, बोले डीसी

साहिबगंज. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में उपायुक्त हेमंत सती व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद परेड की सलामी ली गयी. डीसी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. डीसी ने जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना एवं कौशल विकास में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में 100 से अधिक नये कक्ष निर्माण, साइंस सेंटर की स्थापना, पुस्तकालयों का निर्माण, खेल सुविधाओं का विस्तार तथा स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण जैसे कार्य पूरे किए गये हैं. आगामी समय में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना, 35 शिक्षकों की नियुक्ति, 400 होमगार्ड की भर्ती, 10 हजार युवाओं को कौशलयुक्त बनाने तथा सौर स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान शहीदों के आश्रितों एवं झारखंड आंदोलनकारियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न विद्यालयों की प्रभात फेरी में प्रथम स्थान पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय पोखरिया, द्वितीय स्थान पर राजस्थान मध्य विद्यालय और तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय दहला को ट्रॉफी दी गयी. परेड में एनसीसी साहिबगंज कॉलेज को प्रथम, गृह रक्षा वाहिनी को द्वितीय एवं चौकीदार टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में जिले के वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel