बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को महिला चौकीदार ज्योति फ्लोरा किस्कू ने सीओ अनोज कुमार के समक्ष योगदान किया. तालझारी की रहनेवाली ज्योति इससे पूर्व रांगा थाना में पदस्थापित थीं. सीओ अनोज कुमार ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के जिला सामान्य शाखा के आदेश पर ज्योति ने बरहरवा अंचल में योगदान किया है. इससे पूर्व 42 चौकीदारों ने योगदान किया था, जिन्हें आवश्यकतानुरूप उपयुक्त स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

