11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश बॉर्डर के पास से 5 हजार के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

बांग्लादेश में छपता है जाली नोट, विप्लब घोष की निशानदेही पर की छापेमारी

बरहरवा. तीन दिनों की रिमांड पर लिये गये जाली नोट के मुख्य सरगना पश्चिम बंगाल के फरक्का के विप्लब घोष की निशानदेही पर जीआरपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत बेस्टमनगर थाना क्षेत्र के हटकपाड़ा निवासी रंजन मंडल को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने उसके पास से 5 हजार रुपये का जाली नोट भी बरामद किया है. ये सभी नोट 500 रुपये के हैं. जीआरपी इंस्पेक्टर प्रवीण झा कुमार ने बताया कि बरहरवा जीआरपी थाना कांड संख्या 12/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार किये गये रंजन मंडल से पूछताछ के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई है कि जाली नोट की छपाई बांग्लादेश में की जाती है. बांग्लादेश का रहने वाला बरकत शेख इसका मास्टरमाइंड है. जो वहां पर जाली नोट की छपाई करता है और बॉर्डर पार करने के बाद अपने एजेंट के सहारे वह भारत में भेज देता है. बिप्लब घोष की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद विप्लब एवं उसके साथी रंजन मंडल दोनों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. बांग्लादेश में मौजूद बरकत शेख की गिरफ्तारी के लिये वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. मौके पर बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद, एसआइ बुद्धेश्वर उरांव, एएसआइ अरुण सिंह, कांस्टेबल चंपाई सोरेन, वरूण कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे. बरहरवा रेलवे स्टेशन में जब्त हुई थी जाली नोट की बड़ी खेप 14 अप्रैल 2025 को मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में जीआरपी के द्वारा दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये देखा गया. इसके बाद जीआरपी ने दोनों को पूछताछ के लिये थाना लायी. क्रम में जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो लुधियाना डिब्बा रोड, गली नंबर 7 निवासी तीर्थ सिंह के बैग से 2 लाख 14 हजार रुपये के जाली नोट तथा उसके सहयोगी ताजपुर रोड विश्वकर्मा नगर निवासी इंद्रप्रीत सिंह के बैग से 1 लाख 98 हजार रुपये के जाली नोट के अलावे दोनों के पास से 3 मोबाइल और रेलवे टिकट बरामद किया गया. उन दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी नयन टोला के कालू घोष के घर से वे लोग जाली नोट लेकर आ रहे हैं. जब जीआरपी ने कालू घोष को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि फरक्का का विप्लब घोष जाली नोट लेकर बरहरवा मिर्जापुर आया है. बिप्लब ने ही जाली नोट उपलब्ध करवाया था. वह जाली नोट के धंधे से लंबे दिनों से जुड़ा हुआ है और उसका कनेक्शन बांग्लादेश से है. उस वक्त कुल 4 लाख 12 हजार रुपये का जाली नोट बरामद किया था. मामले में तीर्थ सिंह, इंद्रप्रीत सिंह एवं कालू घोष तीनों को जीआरपी के द्वारा पूर्व में जेल भेज दिया गया है. जाली नोट का केंद्र है फरक्का व मालदा, वहां से होती है पूरे क्षेत्र में सप्लाई पश्चिम बंगाल का मालदा जिला बांग्लादेश बॉर्डर से सटा हुआ है. यहां पर मालदा जिला के कालियाचक, बैस्टमनगर, मालदा इंग्लिश बाजार, मोहदीपुर बॉर्डर एवं फरक्का जाली नोट का केंद्र है. पुलिस के द्वारा अब तक दर्जनों बार जाली नोट के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में अक्सर यह बात सामने आती है कि जाली नोट बांग्लादेश में प्रिंट किया गया है और इसे भारत में भेजा गया है. क्योंकि, बरहरवा का इलाका पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से सटा होने के कारण यहां से ट्रेन पकड़कर दूसरे प्रदेशों के तस्कर जाली नोट लेकर जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel