10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमामि गंगे अभियान के तहत डॉल्फिन संरक्षण व गंगा स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम

गंगा की निर्मलता के लिए अत्यंत आवश्यक

साहिबगंज. नमामि गंगे परियोजना के तहत रविवार को डॉल्फिन संरक्षण सह वृहत गंगा स्वच्छता अभियान का दूसरा दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह ने किया. इस दौरान चानन घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर की सफाई स्काउट-गाइड की दो यूनिटों द्वारा की गयी. कार्यक्रम का संचालन अंचलाधिकारी साहिबगंज बास्कीनाथ टुडू एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार के नेतृत्व में हुआ. प्रतिभागियों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली, जल शोधन की प्रक्रिया तथा गंगा को स्वच्छ रखने में इसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि सही सीवेज प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण और गंगा की निर्मलता के लिए अत्यंत आवश्यक है. स्वच्छता अभियान के उपरांत स्काउट-गाइड के सदस्यों ने डॉल्फिन नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर का भ्रमण किया. यहां उन्हें गंगा नदी डॉल्फिन संरक्षण, नदी पारिस्थितिकी, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व से अवगत कराया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में सामुदायिक सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नमामि गंगे अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें मौके पर सीओ बास्कीनाथ टुडू, सीटी मैनेजर विरेश कुमार, उमेश कुमार, सोफिया, राधा, निशा, आलिया, सौरभ, माही, जेबा, सोनिका, महजबी, प्रिया, खुशी, जिया, राखी, जुही, आरती, अर्चना, साधना, रोमनी, सुस्मिता, सोनम, तबस्सुम सहित दर्जनों स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel