साहिबगंज
जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत रसोइया कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिले के नौ प्रखंडों से चयनित रसोइयों ने विद्यालय मीनू के अनुसार स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मूल्यांकन समिति ने स्वाद, गुणवत्ता और स्वच्छता के आधार पर विजेताओं का चयन किया. प्रतियोगिता में तालझारी प्रखंड प्रथम और साहिबगंज प्रखंड द्वितीय स्थान पर रहा. प्रथम स्थान प्राप्त रसोइया को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला. प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को बेहतर गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराना और रसोइयों की दक्षता बढ़ाना है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

