बरहरवा. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बरहरवा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक की. एसपी ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में पूरी तरीके से मुस्तैद रहें. रात्रि गश्ती नियमित हो, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें, पुराने वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. जितने भी थाना में लंबित मामले हैं, उसका जल्द निष्पादन करें. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि हमारा लक्ष्य जिला को अपराधमुक्त बनाना है. अभियान में आप पुलिस पदाधिकारी की भूमिका सबसे अहम है. मौके पर बरहरवा इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

