20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयार : अजय पुरी

सरकारी सेवा में योगदान, स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति से सभी को गुजरना पड़ता है : प्रमोद

साहिबगंज

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला परामर्श पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद अजय कुमार पुरी के सम्मान में कृषि परिसर स्थित आत्मा सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कहा कि सरकारी सेवा का क्रम योगदान, स्थानांतरण और अंततः सेवानिवृत्ति से होकर ही गुजरता है. अजय पुरी ने इस यात्रा को ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ पूरा किया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि अजय पुरी के जाने से ऐसा लग रहा है जैसे मेरा एक हाथ कट गया हो. अब विभाग को उनकी कमी खलेगी. सभी ने उनकी आगे की जीवन यात्रा के लिए उत्तम स्वास्थ्य और आनंदपूर्ण जीवन की कामना की. अजय पुरी ने कहा कि उन्हें सदैव सहकर्मियों, अधिकारियों और समाज से सम्मान और सहयोग मिला, जो उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी राम प्रकाश प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार, कृषि पदाधिकारी अरुण भोक्ता, कंचन कुमार, राजीव कुमार पांडे, मंटू सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने उन्हें फूल-माला, गुलदस्ता और अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी. सेवानिवृत्ति के बाद अब अजय पुरी जीवन की ‘दूसरी पारी’ खेलने की तैयारी में जुट गए हैं. परिवार, परिजनों और समाज के साथ समय बिताकर वे अपने अनुभवों और वर्षों की सीख को आगे भी समाजहित में उपयोग करने का संकल्प लिए हुए हैं. उनकी यह नई शुरुआत सभी के लिए प्रेरणा का संदेश देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel