साहिबगंज. सदर अस्पताल में लिपिक के पद पर कार्यरत जयराम यादव पर गंभीर प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लगे हैं. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएस) द्वारा उन्हें शोकॉज जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार, जयराम यादव पर आरोप है कि वे अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर तैयार करने में गड़बड़ी करते हैं तथा बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित कर्मचारियों को ड्यूटी पर दिखाने में सहयोग करते हैं. साथ ही, वह अस्पताल से संबंधित गोपनीय जानकारी का उल्लंघन करते हैं, जिससे संस्थान की छवि और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ता है. यह आचरण विभागीय परिपत्र संख्या 624, दिनांक 4 फरवरी 2025 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है. सीएस द्वारा यह भी कहा गया है कि जयराम यादव, विभागीय मार्गदर्शन की अवहेलना करते हुए उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर पत्र तैयार कराते हैं और उस पर हस्ताक्षर करवाते हैं, जिससे अनियमितताओं की संभावना बनती है. इसके अतिरिक्त, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गयी. आउट सोर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति रिपोर्ट, जिसे जयराम यादव ने तैयार किया था, उसमें कई विसंगतियां पायी गयी. रिपोर्ट में कई कर्मियों को पूरे माह उपस्थित दिखाया गया, जबकि बायोमैट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट इससे मेल नहीं खाती. इसके अलावा, ड्रेस कोड, आईडी कार्ड प्रमाणीकरण और बायोमैट्रिक विवरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया. शोकॉज नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि जयराम यादव अपने निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं, जिससे अस्पताल की व्यवस्था बाधित होती है. यह आचरण सरकारी सेवक नियमावली के प्रतिकूल है और इसे उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता का प्रतीक माना गया है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया है कि वे तीन दिनों के भीतर लिखित रूप में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

