बरहरवा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जिनके साथ नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम देव और महफूज आलम भी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान ईओ ने प्रधानाध्यापक अभिनव शास्त्री से पठन-पाठन की स्थिति, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति, विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या तथा सीसीटीवी जैसी सुविधाओं के विषय में जानकारी ली. उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब और कंप्यूटर कक्ष सहित सभी कक्षाओं का भ्रमण किया और शिक्षकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की. इसके अलावा, उन्होंने स्कूली व्यवस्थाओं को लेकर छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इओ से छात्राओं के लिए अलग बाथरूम निर्माण तथा नियमित सफाई के लिए सफाईकर्मी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. इस पर ईओ दीपक कुमार ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर लेखपाल जयनाथ सिंह, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, नेहाल अख्तर, शरीक रब्बानी, अजीत रॉय, शिक्षक प्रभात कुमार, राजेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

