8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई जिले से लोग पहुंचते हैं शमशान घाट, साफ-सफाई व जरूरी सुविधा मुहैया करायें : विधायक

रोशनी की व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन जल्द करना सुनिश्चित करें.

राजमहल

नगर पंचायत कार्यालय राजमहल सभागार में नगर क्षेत्र के विकास कार्यों की समी बैठक विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. विधायक ने कहा कि राजमहल में उत्तर वाहिनी गंगा होने के कारण यहां संथाल परगना के विभिन्न हिस्सों से लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन श्मशान घाट में कचरा का अंबार है. साफ-सफाई नियमित नहीं है. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है. कहा कि वह स्वयं श्मशान घाट जाकर विधि व्यवस्था से अवगत में जहां साफ-सफाई के साथ-साथ दूरदराज से आये लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन जल्द करना सुनिश्चित करें. विशेष बैठक में शहर की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, पार्कों के सौंदर्यीकरण व श्मशानघाट की नियमित सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. माघी पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गयी. बैठक के बाद जरूरतमंदों व दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके. मौके पर नगर पंचायत के निवर्तमान नगर अध्यक्ष, सभी वार्डों के वार्ड पार्षद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी समेत गणमान्य लोग मौजूद थे. प्रखंड कार्यालय परिषद राजमहल में भी जरूरतमंद एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बीडीओ को निर्देश दिया है कि सभी पंचायत में जरूरतमंदों के बीच त्वरित कमल का वितरण करवाना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel