उधवा. प्रखंड सभागार कक्ष में आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी परियोजना स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रथम बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया. इस प्रथम बैच में 50 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार एवं शिवम मिश्रा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सेविकाओं को बच्चों की प्रारंभिक देखभाल, पोषण और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया. यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय पाठ्यक्रम एवं प्रारंभिक बाल अवस्था देखभाल एवं शिक्षा पर आधारित था. 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई, मानसिक विकास, पोषण और शिक्षा के संतुलन के माध्यम से समग्र विकास की दिशा में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं की कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावशाली और बच्चों के लिए अधिक लाभकारी बनाएगा. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सुशीला हेंब्रम सहित सेविका मीरा कुमारी, आशा कुमारी, लक्खी कुमारी, सनोका प्रमाणिक, जाहुरा बीवी, उषा देवी, शबनम बीवी, पुष्पा देवी सहित अन्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

