13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीनपहाड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी और बिजली संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तीन दिनों तक सीमित बिजली आपूर्ति, छह फीडरों में रोटेशन के तहत दी गयी बिजली

तीनपहाड़. पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और उसके बीच बिजली की आंखमिचौली से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. अधिकतम तापमान के साथ उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बिजली की लगातार कटौती के चलते लोग रातभर जागने को मजबूर हो गये हैं. तीनपहाड़ स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र से राजमहल, बाकुड़ी, तालझारी, तीनपहाड़, बोरियो और बभनगामा के इन छह फीडरों को बिजली आपूर्ति की जाती है. लेकिन बीते शुक्रवार से रविवार तक कम विद्युत आपूर्ति के कारण क्षेत्र के निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जैसे ही बिजली कटती, लोग तुरंत उपकेंद्र में संपर्क कर जानकारी लेने की कोशिश करते. उपकेंद्र में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि वर्तमान में तीनपहाड़ उपकेंद्र को मंगरहाट ग्रिड से केवल दो मेगावाट बिजली मिल रही थी, जबकि आवश्यकता छह मेगावाट की है. यही कारण है कि सभी फीडरों में रोटेशन के आधार पर बिजली दी जा रही थी. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि बिजली की सीमित उपलब्धता के कारण फीडरों को रोटेशन के तहत आपूर्ति की गयी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार से बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी, जिससे सभी फीडरों को समुचित रूप से बिजली मिल सकेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती ने स्थिति और भी गंभीर बना दी है. विशेषकर बच्चों, वृद्धों और बीमारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बिजली विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति न उत्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel