22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल अधिवक्ता संघ राजमहल का चुनाव 5 दिसंबर को

कार्यकारी सदस्य के लिए आठ ने भरा पर्चा

राजमहल

अनुमंडल अधिवक्ता संघ, राजमहल का वर्ष 2025–27 के लिए चुनाव 5 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कराया जाएगा. चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी विनय कुमार साहा, मणिलाल मंडल, सुल्तान अहमद और मोहम्मद सईद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल सिंह और मोहम्मद जहीर शेख ने पर्चा दाखिल किया है. सचिव पद के लिए अंजनी नंदन प्रसाद, निरंजन कुमार सरकार और दिलीप कुमार साहा इन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. संयुक्त सचिव पद के लिए मनीर आलम और मोहम्मद रेजाउल शेख ने पर्चा जमा किया है. कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक उम्मीदवार रूपेश कुमार चौरसिया ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि उप कोषाध्यक्ष पद के लिए भी एकमात्र प्रत्याशी प्रदीप कुमार प्रमाणिक ने पर्चा भरा है. लाइब्रेरियन पद के लिए दो प्रत्याशी भारत लाल चौधरी और मनबहाल प्रसाद मोदी ने नामांकन दाखिल किया है. कार्यकारी सदस्य पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार राजदीप यादव, सुबोध कुमार महतो, मोहम्मद एकलाख अहमद अंसारी, सद्दाम हुसैन, सुमन कुमार निर्माण, संत कुमार घोष, संध्या कुमारी और भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने नामांकन पर्चा जमा किया है. उक्त जानकारी निर्वाचन समिति के सदस्य दिवाकर प्रसाद कर्ण, राजीव दास एवं राजकुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel