36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद पर एक-दूसरे के गले मिले लोग, बधाइयों व दावत का चला दौर

अनुमंडल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मना ईद का त्योहार, अकीदत के साथ अदा की ईद की नमाज

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजमहल. राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह से ही ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. शहर के नया बाजार स्थित मुगलानी चक ईदगाह, फुलवरिया ईदगाह, अकबरी मस्जिद कासिम बाजार, जामी मस्जिद, कसाई मोहल्ला, पुन्नी टोला, महाजन टोली, रजवाड़ा सहित विभिन्न प्रखंडों के लखीपुर, बेगमपुरा, बेंगडुब्बी, मनसिंघा, जामनगर, कोयला बाजार, मुर्गीटोला, करबला, बरबन्ना, झूमरदी टोला, आलमपुरा आदि गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने अपने पूरे परिवार के साथ कासिम बाजार अकबरी मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी और अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी और पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel