बरहरवा. बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने छापेमारी जांच अभियान चलाया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सिरासिन बोदिया होटल के पास छाई लदा हाइवा (डब्ल्यू बी 19 एल 2710) को रोका. इस क्रम में चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद हाइवा को जब्त कर बरहरवा थाने को सौंप दिया गया. डीटीओ ने कहा कि नियमों को तोड़कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचानेवाले वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

