16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छे से चला रहे अस्पताल, सीएस का दिया गया बयान ठीक नहीं

चिकित्सकों के साथ की बैठक में डीएस ने दी सफाई, कहा

साहिबगंज

डीएस डॉ देवेश कुमार ने सदर अस्पताल के सभागार में चिकित्सकों के साथ बुधवार को हुई बैठक में कहा कि सीएस द्वारा क्लिनिक का निरीक्षण किसी साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि वे भी निरीक्षण कर सकते हैं और उन्होंने किया भी है. उनका उद्देश्य सदर अस्पताल को अच्छी तरह से चलाना है, न कि उसे बदनाम करना. जिस दिन निरीक्षण हुआ, उस दिन सबने अच्छा काम किया क्योंकि डॉक्टर साहब बीमार थे. सीएस द्वारा दिया गया बयान झूठा है और यह अच्छी बात नहीं है. 19 अगस्त को जितने भी मरीज आए, सभी को देखा गया. डॉक्टर ओपीडी और इमरजेंसी में मौजूद थे. कल ऑपरेशन भी किया गया. उनका काम अस्पताल को देखना और सुचारू रूप से चलाना है. अस्पताल में जो भी जांच हो रही है, वह ठीक से हो रही है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका काम है और उन्होंने इसे किया है. अगर ऐसा नहीं हुआ है, तो कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. मंगलवार को डॉक्टर सचिन ने 11:12 बजे मैसेज किया कि उनकी तबीयत खराब है और वे ड्यूटी नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्हें छुट्टी चाहिए. उन्होंने छुट्टी दे दी क्योंकि डॉक्टर बीमार पड़ सकता है और छुट्टी लेना उसका अधिकार है. उन्होंने उसे छुट्टी का आवेदन समझा और छुट्टी दे दी. डीएस रहने के बाद वे केवल यह देख सकते हैं कि ओपीडी में डॉक्टर है या नहीं. ओपीडी और इमरजेंसी में डॉक्टर थे. महिला डॉक्टर ऑपरेशन कर रही थीं, इसलिए उन्होंने छुट्टी देने का निर्णय लिया और उनके बोलने के बाद ही वह छुट्टी पर गए. छुट्टी पर जाने के बाद वह कहां गए, क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है. अगर यह बात होती है तो मेडिकल बोर्ड इसका फैसला करेगी. मेडिकल छुट्टी के लिए मेडिकल बोर्ड को फैसला करना चाहिए कि छुट्टी पर जाना उचित है या नहीं. कल अस्पताल में किसी भी मरीज की शिकायत नहीं आई. सीएस साहब इस समय सदर अस्पताल पहुंचते हैं. मौके पर कई चिकित्सक उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को सीएस डॉ. रामदेव पासवान दोपहर में डीएस व डॉ. सचिन के क्लिनिक चलने पर जांच करने पहुंचे थे. दोनों के क्लिनिक में रहने के कारण शोकॉज किया गया था, जिसके कारण डीएस व सीएस आमने-सामने हो गए थे.

क्या कहते हैं सीएस

डीसी के निर्देश पर जांच किया गया था. अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी. डॉक्टर को ड्यूटी करनी पड़ेगी.

डॉ रामदेव पासवान

सीएस

साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel