19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहित्यकार डॉ रामजन्म मिश्र को मिला माधव सिंह सम्मान

भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन अमनौर, सारण (बिहार) में आयोजित किया जा रहा है.

साहिबगंज. भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन अमनौर, सारण (बिहार) में आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में हिंदी एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ रामजन्म मिश्र, कुलाधिपति, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ तथा संपादक, माई (भोजपुरी पत्रिका), को भोजपुरी साहित्य के संरक्षण, संवर्धन एवं उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित माधव सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 30 नवंबर को आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे द्वारा डॉ मिश्र को भोजपुरी साहित्य का शीर्ष सम्मान माधव सिंह सम्मान प्रदान किया जाएगा. डॉ मिश्र की इस उपलब्धि पर देशभर के भोजपुरी साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. शुभकामना संदेश भेजने वालों में भगवती प्रसाद द्विवेदी (बिहार), सूर्यदेव पाठक ‘पराग’ (उत्तर प्रदेश), डॉ हरेराम त्रिपाठी, गंगाप्रसाद अरुण, कनक किशोर, अरुण कुमार तिवारी, अंकुश्री (झारखंड), दिलीप कुमार, अनिरुद्ध प्रभास, डॉ सच्चिदानंद (पूर्व प्रधानाचार्य एवं सह सचिव, झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी), सरिता तिवारी (अध्यक्षा, मनोरंजन भोजपुरी साहित्य परिषद, झारखंड), दिनकर शांडिल्य (कार्यालय प्रभारी, संत लक्ष्मी सखी स्मृति शोध एवं भाषा संस्थान, बिहार), शिक्षाविद ऋषि प्रसाद गुप्ता (झारखंड), जयदीप शेखर, अविनाश कुमार गुप्त (कोलकाता), शिक्षिका अनुपम शुक्ला और नकुल मिश्र आदि शामिल हैं. यह जानकारी अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ बृजभूषण मिश्रा द्वारा पत्र भेजकर की गयी है. डॉ मिश्र सम्मान ग्रहण करने हेतु अमनौर, सारण के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel