बरहरवा. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. चार दिवसीय छठ के चौथे दिन व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं, तीसरे दिन गुरुवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्तालगामी भगवान भास्कर (डूबते सूर्य) को पहला अर्घ्य अर्पित की थी. नगर की रेलवे कॉलोनी स्थित कलपोखर घाट में दर्जनों छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा की. बता दें कि आस्था का महापर्व साल में दो बार चैत्र और कार्तिक माह में मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाला चैती छठ आज संपन्न हुआ. पहले दिन नहाय-खाय और दूसरे दिन व्रतियों ने दिन भर उपवास कर शाम में खरना किया. वहीं, तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जबकि आज उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. इसके बाद व्रतियों ने पारण करके निर्जला उपवास पूरा किया. अब व्रतियां कार्तिक माह में छठ करेंगी. वहीं, रेलवे कॉलोनी स्थित कल पोखर में श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति कल पोखर के द्वारा निःशुल्क छठ घाट की व्यवस्था की गई थी. इसके सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजकुमार भगत उर्फ रविन्द्र, उपाध्यक्ष राहुल भगत, महासचिव संतोष राम, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, सोनू साव, संतोष राम, आशीष साव सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है