प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. बरहरवा शहर और प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों में कुत्तों के झुंड किसी को भी अपना शिकार बना रहे हैं. आए दिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा और आस-पास के अस्पतालों में कुत्तों के शिकार लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार का है, जिसमें बरहरवा प्रखंड के हस्तीपाडा, पलाशबोना, आगलोई और इस्लामपुर में कुत्तों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. इसमें चार साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पलाशबोना में एक पागल कुत्ते ने आमिर हमजा (7), दिलदार आलम (15), मोफक्कर रहमान (12), हाशिम शेख (9) सहित कुल चार बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वह कुत्ता वहां से होते हुए हस्तीपाडा पहुंचा, जहां आंगनबाड़ी से आकर कुछ बच्चे बगीचे के पास खेल रहे थे और कुछ लोग आस-पास काम कर रहे थे. इसी दौरान कुत्ते ने एक-एक करके रूहिसा खातून (4), शकील अहमद (5), मो एहसान (9), बासिक शेख (5), तौकीर शेख (5), और इशराफुल शेख (17) को अपना शिकार बना लिया. इसके अलावा, इस्लामपुर में मोतीउर रहमान (60) और आगलोई में तमन्ना परवीन (4) को भी किसी कुत्ते ने काट लिया. जिसके बाद सभी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया गया, जहां डॉ. अखिलेश महतो ने उनका उपचार किया. डॉ. अखिलेश ने बताया कि तमन्ना परवीन के आंख के पास, शकील अहमद की बांह में तीन-चार स्थानों पर, और इशराफुल शेख के सिर में चार स्थानों पर गहरे जख्म हुए, जिन्हें टांका लगाना पड़ा. सभी मरीजों को वैक्सीन और आवश्यक दवाइयां दी गई हैं. इतने लोगों के एक साथ कुत्तों के शिकार होने की घटना से इन गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल कुत्तों को पकड़ने की अपील की है. क्या कहते हैं पशु चिकित्सक समय-समय पर आवारा कुत्तों को चिह्नित कर उनका वैक्सीनेशन कराने का प्रावधान है, लेकिन हमारे पास कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम नहीं है. इस कारण आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन करने में दिक्कत होती है. इस संदर्भ में वरीय अधिकारियों से मांग की जाएगी. एहतेशामुल हक, पशु चिकित्सक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

