साहिबगंज. जिला प्रशासन साहिबगंज के तत्वावधान में सिद्धो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने की. कार्यक्रम में स्थापना, सेवा पुस्तिका के अनुरक्षण एवं अवकाश संबंधी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला स्थापना उपसमाहर्ता झुन्नु कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षणों का उद्देश्य कर्मचारियों को सेवा नियमों की अद्यतन जानकारी देना है. अवकाश नियमों में बताया गया कि चिकित्सीय अवकाश के लिए वैध प्रमाणपत्र आवश्यक है. बिना स्वीकृति लिए दीर्घकालिक अवकाश वेतन व सेवा लाभ को प्रभावित कर सकता है. अर्जित अवकाश, अर्ध वेतन अवकाश व विशेष अवकाश से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई. सीमा से अधिक अवकाश पेंशन लाभ में कटौती का कारण बन सकता है. सेवा पुस्तिका में नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक की सभी प्रविष्टियां अद्यतन एवं प्रमाणित होनी चाहिए. इसमें त्रुटि होने पर पेंशन, प्रोन्नति व अन्य लाभों में समस्या उत्पन्न हो सकती है. किसी भी प्रविष्टि में संशोधन केवल सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से ही किया जा सकता है. स्थापना शाखा से संबंधित विषयों जैसे सेवा पुष्टि, एसीपी/एमएसीपी, अनुशासनात्मक कार्यवाही, स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति पर भी चर्चा हुई. एसीपी/एमएसीपी लाभ के लिए एपीएआर अद्यतन रहना आवश्यक है. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को सेवा अभिलेख को अद्यतन और पारदर्शी बनाए रखना चाहिए. नियमों के पालन से ही सुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी. कार्यशाला में कार्यालय अधीक्षक मेथियस बेसरा ने पंजी संधारण, नाजीर रशीद, रोकड़ बही व भंडार पंजी आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अनुभाग पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक, शाखा प्रभारी, लिपिक एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

