20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार दें : भीम प्रसाद गुप्ता

नपं क्षेत्र के कुशवाहा टोला के होटल आरबी पैलेस में झारखंड प्रदेश रोनियार वैश्य महासभा का जिला सम्मेलन

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित होटल आरबी पैलेस में रविवार को झारखंड प्रदेश रोनियार वैश्य महासभा की ओर से जिला सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक भीम प्रसाद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव गुप्ता उपस्थित हुये. कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर, माला पहना कर तथा संगठन का पट्टा पहना कर साहिबगंज जिलाध्यक्ष सह आयोजनकर्ता सुमन कुमार व जिला सचिव कृष्णा भगत तथा अन्य लोगों ने किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन आनंद भगत ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने रौनियार वैश्य महासभा के विस्तार एवं अपने समाज के लोगों के हित को लेकर चर्चा की, तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को एकजुट होकर मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने, किसी भी मुसीबत में संगठन के लोगों का एक साथ खड़े होने तथा उनका सहयोग करना आदि विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रदेश संरक्षक भीम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि संगठन के सभी लोग आगे बढ़ें. प्रदेश अध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि सुखदेव गुप्ता ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में हमारे समाज के लोग काफी आगे बढ़ रहे हैं. बच्चे काफी शिक्षित हो रहे हैं. हम सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा संस्कार दें, ताकि समाज में वह अपने परिवार के साथ-साथ हमारे समाज का नाम रोशन करें. वहीं, कार्यक्रम में रांची, धनबाद, दुमका, जामताड़ा सहित झारखंड के अन्य जिले से रौनियार वैश्य समाज के लोग शामिल हुये और अपने लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, कार्यक्रम में सम्मान समारोह के बाद सामूहिक भोज एवं बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामू प्रसाद गुप्ता, विकास गुप्ता, संताल परगना प्रभारी प्रकाश गुप्ता, डॉ विजय राज, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव नम्रता गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन भगत, अशोक भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel